31.4 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

सुपुर्द-ए-खाक किया गया माफिया मुख्तार अंसारी, बेकाबू भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

Print Friendly, PDF & Email

गाजीपुर। गाजीपुर (Ghazipur) स्थित मोहम्मदाबाद यूसूफपुर में शनिवार को मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार (Mukhtar Ansari) को उसके पिता व मां की कब्र के समीप दफनाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रही। मुख्तार का शव एंबुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा।

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी का जनाजा पहुंचा कब्रिस्तान, उमड़ी भारी भीड़

इस दौरान कब्रिस्तान (cemetery) के बाहर हजारों की तादाद में मुख्तार के समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा। पुलिस सभी समर्थकों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोक रही थी। दरअसल समर्थक चाहते थे कि वे भी अंतिम बार मुख्तार (Mukhtar Ansari) की कब्र पर मिट्टी डालें। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी आए हुए लोगों से अपील भी की वो कब्रिस्तान (cemetery) के अंदर जाने की कोशिश ना करें। फिलहाल परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान (cemetery) में नहीं जा सकता।

बता दें कि पिता सुबहानल्ला अंसारी की कब्र के ठीक सामने मुख्तार अंसारी को दफनाया गया। उसके ठीक बगल में उसके माता जी की कब्र है। यहीं पर उसके दादा और परदादाओं की कब्र भी हैं। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की इच्छा थी कि उसे अपने बुजुर्गों के पास ही दफनाया जाए। उधर दूसरी तरफ पुलिस इस समय अलर्ट मोड पर है। कब्रिस्तान (cemetery) के बाहर भारी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यूपी के कोने-कोने से सुरक्षा की खातिर पुलिस को गाजीपुर बुलाया गया है।

25 पुलिस उपाधीक्षक, 15 एडिशनल एसपी, 150 इंस्पेक्टर्स, 300 सब इंस्पेक्टर्स, 10 आईपीएस और 25 एसडीएम समेत तमाम पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस कर्मी इस समय गाजीपुर (Ghazipur) में हैं। इसके अलावा गाजीपुर (Ghazipur) डीएम, डीआईजी, आईजी, एडीजी जोन, सीडीओ गाजीपुर, पीएसी की 10 बटालियन, आरएएफ, यूपी पुलिस के 5000 जवान और होमगार्ड के पांच हजार जवान इस समय सुरक्षा के लिए मोहम्मदाबाद में तैनात हैं। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के आवास से कब्रिस्तान (cemetery) तक 900 मीटर की दूरी पर पुलिस तैनात की गई थी।

Tag: #nextindiatimes #cemetery #Ghazipur #MukhtarAnsari

RELATED ARTICLE

close button