20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

मध्य प्रदेश के CM ने किया ऐलान, टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Print Friendly, PDF & Email

भोपाल। गुजरात (Gujarat) के गोधरा कांड को लेकर हाल ही में आई फिल्म ‘साबरमती’ को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की जमकर तारीफ करके हुए राज्य में इसे टैक्स फ्री (tax free) करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-FIH Awards: हरमनप्रीत बने सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी, श्रीजेश रहे बेस्ट गोलकीपर

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साबरमती एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसे देखने जा रहा हूं। मैं अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी अपने साथ ले जा रहा हूं। मैं बताना चाहता हूं कि हम इसे टैक्स फ्री (tax free) करने जा रहे हैं ताकि अधिक लोग इसे देख सकें।

सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि अतीत के काल का वो ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना बहुत खराब बात थी। मेरा मानना है कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्होंने बेहद कुशलता के साथ पूरी घटना को संभाला था। ऐसे में इस फिल्म (The Sabarmati Report) की सच्चाई सामने आनी चाहिए।

गौरतलब है कि गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी।

Tag: #nextindiatimes #TheSabarmatiReport #MohanYadav

RELATED ARTICLE

close button