27 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

लखनऊ: अकबरनगर में बुलडोजर चलने पर बवाल, पुलिस पर फेंके पत्थर, FIR दर्ज

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। कुकरैल नदी (Kukrail river) पर कब्जा करके बनाए गए अवैध अकबरनगर (Akbarnagar) में एक फर्नीचर शोरूम के चार मंजिला अवैध गोदाम को गिराने के बाद एलडीए (LDA) और पुलिस पर पथराव हो गया। देखते ही देखते क्षेत्र में अराजकता फैल गई। पुलिस (Police) की गाड़ियों को निशाना बनाया गया।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में दर्दनाक हादसा, घर में फटा सिलेंडर, चार की मौत और 6 घायल

एलडीए (LDA) के अधिकारी अपनी जान बचाकर मौके से भागे। बहुत देर तक कुछ लोगों ने शांति व्यवस्था प्रभावित करने के लिए अफवाह (rumors) का बाजार भी गर्म कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस (Police) ने स्थिति पर काबू पाया। अवैध रूप से बने सम्राट फर्नीचर के शोरूम को एलडीए (LDA) ने पहले ही ध्वस्त कर दिया था। इसके मालिक हमीदुल बारी के चार मंजिला दो अवैध गोदाम अकबरनगर (Akbarnagar) में थे। इसका पता भी नोटिस में गलत लिखवाया गया था।

एक साजिश के तहत कुछ लोगों ने दूसरी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने और कुछ लोगों के दबकर मरने की अफवाह (rumors) फैला दी। देखते ही देखते अराजकता इतनी फैली कि पुलिस (Police) और एलडीए (LDA) को लोगों ने पत्थर और लोहे की राड लेकर दौड़ा लिया। पौकलैंड (Paukland) छोड़कर चालक को भी भागना पड़ा। बाहर मुख्य सड़क पर पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया। अकबरनगर (Akbarnagar) से लेकर अयोध्या रोड पर भगदड़ मच गई।

पुलिस (Police) ने इस मामले में 7 नामजद हबिदुल,अरशद वारसी,मो0 नौशाद, फज़ल अहमद,मो0 सैफ खान,आदिल इस्तियाक, रेहान अली समेत व सैकड़ो अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के संजीव कुमार ने महानगर कोतवाली मे FIR दर्ज कराई। (Akbarnagar) में अफवाह फैलाने व पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाज़ी करने के मामले में इन पर IPC की धारा 147,186,336,332,353,427, सार्वजानिक संपत्ति अधिनियन की धारा 2 व 3 और दंड विधि अधिनियम की धारा 7 के तहत देर रात मामला दर्ज कराया गया।

Tag: #nextindiatimes #lucknow #bulldozer #FIR

RELATED ARTICLE

close button