30 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

लखनऊ: सुन्नी धर्मगुरु अब्दुल अलीम फारुकी का हुआ निधन

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। जमीयत उलमा-ए-हिंद के उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध सुन्नी धर्मगुरु मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी (Maulana Abdul Aleem Farooqui) का आज सुबह निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक़ वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। आज शाम पांच बजे उन्हें ऐशबाग कब्रिस्तान (Aishbagh Eidgah) में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-जल निकासी की व्यवस्था ने खोल दी लखनऊ नगर निगम की पोल

बता दें कि मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी (Maulana Abdul Aleem Farooqui) 76 वर्ष के थे। मौलाना अलीम फारूकी (Maulana Abdul Aleem Farooqui) के इंतकाल की खबर जैसे ही उनके चाहने वालों को हुई सभी शिक्षा भवन के पास चौधरी गढ़ैया स्थित उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गए। उनके जनाजे की नमाज नदवा (Nadwa) में अस्र की नमाज के बाद होगी। जिसके बाद उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी (Maulana Abdul Aleem Farooqui) शिया-सुन्नी समझौते के बाद जुलूस-ए-मदहे सहाबा की अगुवाई कर रहे थे। लगभग एक महीने पहले ही उन्हें पेंक्रियाज (pancreas) में कैंसर के बारे में पता चला। जिसके बाद वह काफी बीमार रहने लगे और आज सुबह घर में ही उनका इंतकाल हो गया। मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी (Maulana Abdul Aleem Farooqui) दारुल उलूम देवबंद और नदवा की कार्यकारिणी सदस्य और शौकत अली हाता स्थित मदरसा दारुल मुबल्लिगीन के प्रबंधक भी थे।

मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी (Maulana Abdul Aleem Farooqui) के इंतकाल के बाद ऐशबाग ईदगाह (Aishbagh Eidgah) के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शोक जताते हुए कहा है कि वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु अलीम फारुकी (Maulana Abdul Aleem Farooqui) के जाने से सुन्नी समुदाय को काफी हानि हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

Tag: #nextindiatimes #MaulanaAbdulAleemFarooqui #lucknow

RELATED ARTICLE