31 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने किया मण्डलायुक्त कार्यालय का घेराव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त न्यायिक के कार्यालय पर पहुंचकर श्रीधर जी को ज्ञापन (memorandum) सौंपा। इतना ही नहीं पदाधिकारियों द्वारा मण्डलायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner’s office) का घेराव भी किया गया।

यह भी पढ़ें-सपा ने स्टार प्रचारकों की एक और लिस्ट की जारी, चौंकाने वाला है ये एक नाम

बता दें इस ज्ञापन (memorandum) में नगर निगम की सरकारी जमीन शंकर पुरवा वार्ड ग्राम सभा अतरौली खसरा संख्या 121/2′,तालाब रकबा 0.1010 हेक्टेयर,खसरा संख्या 121/2 ऊसर रकबा 0.5050 हेक्टेयर, खसरा संख्या 118/स ऊसर रकबा 1.6330 हेक्टेयर,ग्राम सभा जाहिर पुर तालाब खसरा संख्या 70/2 रकबा 0.01640 हेक्टेयर, खसरा संख्या 81 रकबा 0.8220 हेक्टेयर,खसरा संख्या 88/1 रकबा 0.1140 हेक्टेयर, खसरा संख्या 105 रकबा 0.0380 हेक्टेयर,खसरा संख्या 110/1 रकबा 0.2020 हेक्टेयर एवं खसरा संख्या 94 रकबा 0.05560 हेक्टेयर एवम तहसील मोहनलालगंज (Mohanlalganj) ब्लॉक गोसाईगंज स्थित ग्राम सभा कबीरपुर की खसरा संख्या 938 एवम 940 पर साहू सिटी द्वारा जबरन अवैध अतिक्रमण है।

इन सभी जमीनों में अवैध अतिक्रमण को खाली कराकर उचित कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन (memorandum) दिया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव, प्रदेश प्रभारी आजम अब्बासी,युवा प्रदेश प्रभारी विमल कुमार ,जिला अध्यक्ष रामगोपाल विश्वकर्मा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष लखनऊ संतोष यादव,जिला उपाध्यक्ष रामपाल बाजपेई ,युवा जिलाउपाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम,नगर अध्यक्ष अमेठी योगेंद्र सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष लखनऊ राम प्रघट सिंह,अनिल कुमार,ललित मोहन युवा जिला सचिव लखनऊ, कामिनी रावत तहसील अध्यक्ष सरोजनीनगर,सुनीता तहसील उपाध्यक्ष सरोजनीनगर, संगीता देवी नगर अध्यक्ष सरोजनीनगर,मलखान जिला कार्यकारिणी सदस्य, सावित्री देवी सदस्य जिला कार्यकारिणी,राजेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र तहसील उपाध्यक्ष सरोजनीनगर,रेनू ग्राम अध्यक्ष सरोजनीनगर,मालती,राजरानी, सचिव ग्राम सभा शंकर देई, बालेन्द्र कुमार,आनिश कुमार एवं दर्जनों किसान (farmers) उपस्थित रहे। इस मामले में जल्द कार्यवाही न होने पर भारी संख्या में किसान एकत्रित होकर मण्डलायुक्त कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #lucknow #memorandum

RELATED ARTICLE

close button