लखनऊ। इंडियन ओवर सीज बैंक (Indian Overseas Bank) में चोरी करने वाला एक बदमाश सोमवार सुबह लखनऊ (Lucknow) में पुलिस मुठभेड़ (encounter) में गिरफ्तार हो गया। वहीं उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। आगे पुलिस ने घेराबंदी कर दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। DCP पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि उनकी तलाश में टीम लगी हुई है।
यह भी पढ़ें-लखनऊ में विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन, गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में 42 लॉकर तोड़कर पैसा चुराने वाले अपराधियों के साथ सोमवार सुबह लखनऊ (Lucknow) पुलिस की मुठभेड़ (encounter) हो गई। चिनहट इलाके में हुए एनकाउंटर (encounter) में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। हालांकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। चोरों ने लॉकर काटकर लाखों रुपये गहनों पर हाथ साफ कर दिया था।
बैंक लॉकर (bank locker) चोरी की वारदात मटियारी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात बैंक में चोर घुस गए और कटर से स्ट्रांग रूम की दीवार काट दी। इसके बाद लॉकर (bank locker) काटकर सामान गायब कर दिया। चोर सुबह चार बजे तक ये काम करते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने बैंक से सभी लॉकर होल्डरों के नाम और पते मांगे हैं। यह मुठभेड़ चिनहट के किसान पथ के पास हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस गैंग में आठ से ज्यादा अपराधी शामिल हैं। इसमें से चार अपराधी बैंक के बाहर निगरानी कर रहे थे जबकि चार अंदर लॉकर (bank locker) काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस एनकाउंटर (encounter) में घायल बदमाश अरविंद कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का कट्टा बरामद किया है। पुलिस को एक सफेद रंग की कार बिना नंबर की बरामद हुई है।
Tag: #nextindiatimes #encounter #Lucknow