37.1 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

फिर से महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें अब क्या है नया रेट

नई दिल्ली। सितंबर महीने के पहले ही दिन मंहगाई का जोरदार झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों (companies) ने एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के दाम बढ़ा दिए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम में 39 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़ें-सुबह-सुबह लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की बढ़ गई कीमत !

हालांकि राहत के बाद ये है कि घरेलू LPG सिलेंडर (LPG cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस (commercial cylinder) के दाम 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं, जो पहले 1652.50 रुपये में मिल रहा था। नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं।

वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस (commercial cylinder) के दाम 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये हो गए हैं। इसी तरह कोलकाता (Kolkata) में इसकी कीमत बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1764.50 रुपये थी। इसके अलावा चेन्नई में यह सिलेंडर (LPG cylinder) 1855 रुपये में मिल रहा है। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्र सरकार (central government) की ओर से महिला दिवस पर बड़ी राहत दी गई थी। इसी साल मार्च महीने में सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 100 रुपये की कटौती की थी। दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये और लखनऊ में 840 रुपये में उपलब्ध है।

Tag: #nextindiatimes #LPGcylinder #commercialcylinder

RELATED ARTICLE

close button