29.1 C
Lucknow
Thursday, October 2, 2025

जैसलमेर में बम के तेज धमाके से गूंजा इलाका, सेना ने पुराने बम को किया डिस्पोज

जैसलमेर। पीटीएम थाना इलाके के डिग्गा गांव के पास झाड़ियों में मिले पुराने बम का भारतीय सेना (Indian Army) के बम निरोधक दस्ते ने निस्तारण किया। सेना के अधिकारियों ने वायर लगाकर रिमोट के द्वारा बम (bomb) को तेज धमाके के साथ उड़ाया। इस दौरान तेज धमाका (explosion) हुआ जो कई किलोमीटर तक सुनाई दिया।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में बम की सूचना से हड़कंप, आधी रात तक चला सर्च ऑपरेशन

भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा बम (bomb) का निस्तारण करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें बम के निस्तारण के समय भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के अधिकारी मौजूद रहे। पीटीएम थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया कि नहरी इलाके के डिग्गा गांव में पांच जनवरी को एक बम (bomb) मिला था। ग्रामीणों ने झाड़ियों में मिले बम की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने बम को सुरक्षित रखकर सेना और प्रशासन को सूचना दी।

प्रशासन द्वारा भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते को जानकारी देने के बाद शुक्रवार देर शाम आई भारतीय सेना की टीम ने बम (bomb) को निस्तारित किया। इस दौरान सभी को उस जगह से दूर किया गया। एसएचओ नरेंद्र पंवार ने बताया कि भारतीय सेना (Indian Army) की बैटल एक्स डिवीजन के अधिकारी व जवान डिग्गा गांव आए। सभी ने मिलकर बम को सुरक्षित गड्ढे में रखा और वायर के साथ रिमोट से जोड़ा।

उसके बाद सभी को दूर जाने को कहा और रिमोट दबाकर बम को डिस्पोज किया। बता दें इस दौरान तेज धमाका हुआ और उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है कि सेना (Indian Army) द्वारा किसी अभ्यास के दौरान ये बम (bomb) कहीं छूट गया होगा। बम के निस्तारण के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Tag: #nextindiatimes #bomb #IndianArmy

RELATED ARTICLE

close button