23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

तिरंगे में रंगे भगवान महाकाल, महाकालेश्वर मंदिर में मना आजादी का उत्सव

Print Friendly, PDF & Email

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मनाया जा रहा है। वहीं ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) भी आजादी के रंग में डूबा नजर आया।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, स्वदेशी हेलिकॉप्टर्स ने की पुष्प वर्षा

गुरुवार तड़के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान महाकाल (Baba Mahakal) को तिरंगे के रंगों से सजाया गया और विशेष शृंगार किया गया। परंपरा के अनुसार श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तड़के तीन बजे मंदिर के पट खुल गए। भस्म आरती से पहले सबसे पहले वीरभद्र और मानभद्र से अनुमति लेकर और फिर घंटी बजाकर चांदी का पट खोला गया।

Mahakaleshwar temple के गर्भगृह में सबसे पहले भगवान का जलाभिषेक और पूजन कर श्रृंगार किया गया और भस्म आरती की गई। मंदिर में भगवान (Baba Mahakal) के दर्शन शुरू होते ही चारों तरफ जय श्री महाकाल की गूंज गूंजने लगी। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को सुबह 3 बजे भगवान वीरभद्र की अनुमति से मंदिर के पट खोले गए।

इसके बाद सबसे पहले भगवान (Mahakaleshwar temple) को शुद्ध जल और पंचामृत स्नान कराया गया, इसके बाद केसर मिश्रित जल अर्पित किया गया। आज के शृंगार की विशेषता यह रही कि एकादशी पर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का वेंकटेश स्वरूप में शृंगार किया गया। साथ ही तिरंगे झंडे के तीनों रंगों से बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का शृंगार किया गया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की गई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गूंज उठा।

Tag: #nextindiatimes #Mahakaleshwartemple #IndependenceDay

RELATED ARTICLE

close button