20.8 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

आज आधी रात को जन्मेंगे प्रभु यीशु, रंग-बिरंगी लाइटों से सजे चर्च

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। क्रिसमस (Christmas) को लेकर गिरजाघरों (churches) और घरों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में तमाम शहरों में मंगलवार को क्रिसमस के महापर्व की खुशबू फिजाओं में है। प्रभु यीशु के जन्म की झांकियां सजाई गई हैं। वहीं आज रात एवं 25 दिसंबर को सुबह चर्च में प्रभु यीशु (Lord Jesus) के जन्म के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी। केक (cake) काटकर क्रिसमस डे मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-क्या है ‘क्रिसमस ट्री’ का असली नाम, यीशु से क्या है इसका कनेक्शन, पढ़ें यहां

शहर के ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के घरों को भी रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। हर घर में कैरोल गूंज रहे हैं। प्रभु यीशु (Lord Jesus) के जन्मोत्सव की खुशी हर तरफ दिखाई दे रही है। घरों के साथ ही होटलों में भी आधी रात को क्रिसमस (Christmas) मनाने की तैयारियां हैं। सांता क्लॉज (Santa Claus) के अलावा लोग ऊंट, भेड़, हिरण और पौधों को भी सजा रहे हैं।

क्रिममस डे (Christmas) को लेकर मसीह समुदाय के लोग काफी उत्साहित हैं, जिसकी तैयारियां बड़े ही जोर शोर से साथ किया जा रहा है। महानगर की चर्चो में साज सज्जा एवं आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया हैं। क्रिममस (Christmas) के अवसर पर इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित सेंट ज्यूड्स चर्च में 24 दिसंबर की रात को प्रभु यीशु (Lord Jesus) के जन्म के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा, कैरोल होगा, वहीं 25 दिसंबर का सुबह आठ बजे से प्रार्थना सभा होगी एवं प्रभु यीशु की महिमा के गीत गाए जाएंगे। इसके अलावा मोमबत्तियां जलाई जाएंगी और चरनी में प्रभु यीशु के शिशु रूप में दर्शन करेंगे। केक काटा जाएगा और उपहार दिए जाएंगे।

बता दें कि परंपरा के अनुसार प्रभु यीशु मसीह (Lord Jesus Christ) के जन्म से पहले मंगलवार रात 11.30 बजे से कैंटोनमेंट कैथेड्रल (महागिरजा) में विशेष प्रार्थना (मिस्सा बलिदान) की रस्म निभाई जाएगी। महागिरजा के पल्ली पुरोहित फॉदर अगस्टीन सहित अन्य पुरोहित मिलकर मिस्सा पूजा करेंगे। इस दौरान ईसाई समुदाय के लोग प्रभु की आराधना करेंगे और विशेष स्तुति गाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #Christmas #LordJesus

RELATED ARTICLE

close button