25.6 C
Lucknow
Sunday, April 13, 2025

अश्लील वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

बेंगलुरु। अश्लील वीडियो मामले में जेडीएस (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस (lookout notice) जारी किया है। इधर दूसरी तरफ प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को लेकर भाजपा का चौतरफा घेराव हो रहा है।

यह भी पढ़ें-प्रज्वल रेवन्ना को लेकर प्रियंका गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कही ये बात…

कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री डा. जी परमेश्वर ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों में प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को गिरफ्तार करने के लिए एक लुकआउट सर्कुलर (lookout notice) जारी कर दिया है। हालांकि कल इस मामले पर रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि वह बेंगलुरु में नहीं हैं और जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा था कि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु (Bengaluru) को सूचित कर दिया है।

रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर आरोप है कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया और उसके बाद जर्मनी (Germany) भाग गए। इस पर एक टीम जांच भी कर रही है। जांच पूरी होने तक पार्टी से उनको सस्पेंड कर दिया गया है। प्रज्वल (Prajwal Revanna) पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। कथित तौर पर 33 वर्षीय सांसद से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हसन में प्रसारित हुए थे। इन वीडियों से महिलाओं से यौन शोषण की बात सामने आई थी।

वहीं इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के वकील अरुण जी ने पहले कहा था कि मामले में कई पहलू हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए 7 दिन चाहिए। मुझे लगता है कि सात दिन का समय देने से जांच में कोई गंभीर दिक्कत नहीं आनी चाहिए। वकील ने दावा किया कि प्रज्वल (Prajwal Revanna) ने कहा कि वीडियो बदले गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #PrajwalRevanna #lookout #notice

RELATED ARTICLE

close button