डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर अब हलचल धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों और घोषणापत्र (manifesto) जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें-JMM को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने दिया इस्तीफा
DMK ने नीलगिरी लोकसभा सीट से ए. राजा को टिकट दिया है, जबकि थूथुकुडी से कनिमोझी को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही सीएम एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में डीएमके (DMK) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए अपना घोषणापत्र (manifesto) भी जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार DMK ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में उत्तरी चेन्नई से कलानिधि वीरास्वामी, दक्षिणी चेन्नई से थमिझाची थंगापांडियन, मध्य चेन्नई से दयानिधि मारन, श्रीपेरुम्बुदुर से टीआर बालू, तिरुवनमलाई से अन्नादुरई, नीलगिरी से ए. राजा और थूथुकुडी लोकसभा सीट से कनिमोझी को टिकट दिया है।

पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए डीएमके (DMK) की सांसद कनिमोझी ने कहा कि ‘डीएमके (DMK) का घोषणा पत्र हमेशा से हमारे लिए अहम रहा है। मैं हमारे नेता एमके स्टालिन को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति का प्रमुख बनाया। हमने देखा है कि द्रविड़ मॉडल वाली सरकार ने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। यह चुनाव घोषणा पत्र (manifesto) हमारे द्रविड़ मॉडल को पूरे देश में ले जाने में मदद करेगा। मुझे उम्मीद है कि हम न सिर्फ तमिलनाडु की 40 बल्कि देश में भी अच्छी संख्या में सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।’
Tag: #nextindiatimes #DMK #loksabhaelection #manifesto