19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जाम छलकाने वालों के लिए बड़ी खबर, मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Print Friendly, PDF & Email

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के छह चरणों का मतदान हो चुका है, अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। जबकि चुनाव का परिणाम (result) 4 जून को आएगा। ऐसे में अपने प्रिय प्रत्याशी की जीत पर शराब (alcohol) के साथ जश्न मनाने की सोच रहे हैं, समर्थकों के लिए बुरी खबर है।

यह भी पढ़ें-वोटिंग के बीच प. बंगाल में खूनी संघर्ष, TMC नेता की मौत पर गरमाई सियासत

दरअसल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम (result) की घोषणा के बाद समर्थक जाम नहीं छलका पाएंगे। बता दें कि गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लोगों को शराब (alcohol) से दूर रखने के लिए 4 जून को शराब की दुकानें बंद (liquor shops closed) रखने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार (government) ने सभी देसी और विदेशी शराब (alcohol) की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है।

सरकारी आदेश के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 4 जून को मतगणना (counting) के दिन ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया है और जिले की सभी शराब (alcohol) की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन (administration) मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के मद्देनजर मतदान वाले दिन शराब (alcohol) समेत सभी बीयर बार, भांग की दुकानें आदि बंद रखने का फैसला किया गया है।

उधर आम जनता ने सरकार व प्रशासन (administration) के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका भी मानना है कि शराब (alcohol) की दुकान बंद रखने का कारण जीत के उत्साह में शराब पीकर कहीं भी कोई माहौल खराब न होने पाये, इसके मद्देनजर शराब की दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसलिए जीत के जश्न में समर्थक मदिरा के नशे में नहीं झूम सकेंगे। हालांकि किसी के शराब (alcohol) पीने पर रोक नहीं लगायी गयी है। फिलहाल उस दिन आम दिनों की तरह बाजार खुले रहेगें, केवल शराब की दुकानों व बार बंद रहेंगे।

Tag: #nextindiatimes #alcohol #counting

RELATED ARTICLE

close button