ऑटो डेस्क। बीएमडब्ल्यू की ओर से भी देश में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही मौजूदा मोटरसाइकिल BMW G 310 RR के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया गया है। बीएमडब्ल्यू की ओर से एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक BMW G 310 RR के लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों हमेशा के लिए बंद हो गई BMW की ये 2 सस्ती बाईक, ये रही वजह
निर्माता की ओर से इसमें खास बैजिंग के साथ ही नए रंग को भी ऑफर किया गया है। निर्माता की ओर से इस लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल की सिर्फ 310 यूनिट्स को ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा और हर यूनिट पर उसका खास नंबर को बैजिंग के साथ दिया जाएगा। अपडेट की गई TVS Apache RR 310 में देखे गए कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स, जैसे फेयरिंग पर विंगलेट्स, पारदर्शी क्लच कवर और नए अलॉय व्हील्स, भी इसमें शामिल हैं।

इस मोटरसाइकिल में गोल्डन यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी हेडलाइट, ट्रैक, अर्बन, रेन और स्पोर्ट्स मोड्स, एबीएस, राइड बाय वायर, पांच इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट कंट्रोल स्विच के साथ ही कॉस्मिक ब्लैक और पोलर वाइट रंगों के विकल्प जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें TVS वर्ज़न वाला अपग्रेडेड 312.2cc लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन अब 38 bhp की पावर और 29 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में 312 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन दिया जाता है। इस इंजन से 25 किलोवाट की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही छह स्पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है। बीएमडब्ल्यू की ओर से जी 310 आर आर के लिमिटेड एडिशन को 2.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #BMWG310RR #BMW