लखनऊ। संसद (Parliament) में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की से फर्रुखाबाद के BJP सांसद मुकेश राजपूत को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात करते हुए वायरल वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने मुकेश राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी भी की है।
यह भी पढ़ें-‘ये भी काट रहे अंगूठा…’, संसद में राहुल गांधी ने BJP पर कसा तंज
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर लिखा कि कुछ लोगों की जिंदगी किस्सों से जुड़ी होती है, जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है। कोई सच्चाई नहीं। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई (BJP) सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे, लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से जीते थे। अब एक और नया किस्सा बनाया जा रहा है, जिसमें इस बार भी कोई सच्चाई नहीं है। वो एक बार अकेले में जरूर सोचें कि धक्का उनको ही क्यों लगा?
आपको बता दें कि गुरुवार को संसद भवन (Parliament) के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित धक्का मुक्की करने के आरोप में BJP सांसद हेमांग जोशी ने उनके खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी द्वारा धक्का मुक्की करने से भाजपा के दो सांसदों को गंभीर चोट आई है।
धक्का-मुक्की से राहुल गांधी व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोट पहुंचाने, दूसरों के जीवन को खतरे में डालने का कार्य करने, आपराधिक बल का प्रयोग व आपराधिक धमकी देने आदि धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। संसद भवन (Parliament) के बाहर घटना होने के बाद BJP सांसद बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर व हेमांग जोशी ने संसद मार्ग थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दी।
Tag: #nextindiatimes #BJP #Parliament #AkhileshYadav