32.8 C
Lucknow
Thursday, May 29, 2025

बीमार पत्नी को छोड़ माधुरी संग रोमांस…अभिनेत्री पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) फिल्म इंडस्ट्री (film industry) का वो चेहरा हैं जिसके लिए परिचय देने की जरूरत नहीं। अभिनय में माहिर, बेहतरीन डांसर, सोशल वर्कर समेत अन्य कई खूबियों से लबरेज ‘धक-धक गर्ल’ पर उस समय काफी तरह के आरोप लगे थे। 90 के दशक के दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित का नाम अक्सर साथ लिया जाता था।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

कहा जाता था कि माधुरी (Madhuri Dixit) उनके प्यार में इस कदर पागल थी कि वो दूसरी पत्नी बनने तक के लिए तैयार थी। बता दें संजू (Sanjay Dutt) की पहली शादी ऋचा शर्मा के साथ हुई थी, हालांकि दोनों के रिश्ते में दरार तब आई जब उनके और माधुरी के रिश्ते की बात हर जगह होने लगी। वहीं इस दौरान एक्टर की पत्नी ऋचा शर्मा कैंसर की जंग लड़ रही थी और एक्टर उन्हें और अपनी बेटी त्रिशाला को छोड़कर माधुरी के संग रोमांस कर रहे थे।

माधुरी (Madhuri Dixit) और संजय ने खलनायक, साजन समते कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और इसी दौरान दोनों को प्यार हुआ था। दोनों के इश्क के चर्चे फिल्मी गलियारों में फैल गए। हालांकि संजय दत्त ने बाद में कई इंटरव्यूज में माधुरी दीक्षित संग कुछ भी रिलेशन होने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित ने कई इंटरव्यूज में संजय दत्त (Sanjay Dutt) को अपना ‘फेवरेट पार्टनर’ तक बताया था।

ऋचा जब मुंबई आईं तो संजय दत्त(Sanjay Dutt) ने उन्हें तवज्जो नहीं दी। इतना ही नहीं बीमार पत्नी और अपनी बेटी त्रिशाला को लेने एयरपोर्ट तक नहीं गए। ऋचा की बहन ने संजय और माधुरी (Madhuri Dixit) के रिश्ते पर बात करते हुए एक्टर की साली एना शर्मा ने कहा था ‘माधुरी इंसान नहीं बल्कि पत्थर दिल हैं, उनको तो कोई भी आदमी मिल जाता।जबकि उन्हें पता था कि संजय दत्त-ऋचा शर्मा के बीच काफी नाजुक संबंध चल रहे हैं उसके बाद भी उसने ऐसा क्यों किया।’

Tag: #nextindiatimes #MadhuriDixit #SanjayDutt #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button