26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

जानें किसे मिलती है ब्लू और काली नंबर प्लेट? ऐसे पहचानें अलग-अलग राज्यों की गाड़ी

डेस्क। सड़क पर चलते समय आपको अलग-अलग नंबर प्लेट के साथ-साथ अलग-अलग रंगों वाली नंबर प्लेट भी देखने को मिलेगी। ऐसे में आपने कई बार लोगों को बोलते हुए सुना होगा कि यह महाराष्ट्र की गाड़ी है या यह हरियाणा की गाड़ी है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर कैसे vehicles के नंबर प्लेट को देखकर यह सब पता चल जाता है?

यह भी पढ़ें-खरीदें प्रदूषण न करने वाली ये Electric Cars, रेंज सस्ती और फीचर्स हैं दमदार

नंबर प्लेट पर स्टेट का नाम लिखा होता है। आपको नंबर प्लेट पर राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के शुरुआत के दो अक्षर लिखे हुए नजर आएंगे। जैसे; DL – दिल्ली, UP- उत्तर प्रदेश, HR – हरियाणा, MH – महाराष्ट्र। ध्यान रखें कि एक जैसा कोड आपको किसी और राज्य में नहीं मिलेगा। कोई दो राज्य एक जैसा कोड रखेंगे, तो इससे पहचानने में परेशानी होगी, इसलिए हर स्टेट का कोड उनके नाम के हिसाब से रखा जाता है।

नंबर प्लेट देखकर केवल राज्य ही नहीं बल्कि शहर का भी पता लगा सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें शहर का कोड भी लिखा होता है। ध्यान रखें कि एक ही राज्य में अलग-अलग शहरों के अलग RTO नंबर होते हैं।

कई बार आपने सड़क पर काली नंबर प्लेट वाली गाड़ी देखी होगी। इसमें प्लेट का रंग काला होता है और अक्षर पीले रंग में लिखे होते हैं। यह रेंटल या बिजनेस ट्रांसपोर्ट के लिए यूज होती है। इस नंबर प्लेट के लिए डॉक्यूमेंट्स भी अलग होते हैं। इसमें आपको कमर्शियल इंश्योरेंस लेना होता है। Blue नंबर प्लेट हर किसी को नहीं मिलती। इसे राजनयिक, कांसुलर कर्मचारी या अंतरराष्ट्रीय संगठन के लोगों को ही दिया जाता है। आप इसे इस तरह समझ सकते हैं कि इसे विदेशी दूतावास को दिया जाता है।

Tag: #nextindiatimes #vehicles #automobile

RELATED ARTICLE

close button