ऑटो डेस्क। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में Ultraviolette ने हमेशा नया किया है। कंपनी की F77 बाइक एशिया की सबसे तेज और सबसे बड़ी बैटरी वाली टू-व्हीलर में से एक है। लेकिन अब भारत में पेश है Ultraviolette X47 Crossover एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक जो स्ट्रीट और ऑफ-रोड दोनों का कॉम्बीनेशन है।
यह भी पढ़ें-Honda Activa या TVS Jupiter…कौन सी स्कूटी है पैसा वसूल?
इसमें X47 Crossover में F77 जैसी दमदार बैटरी दी गई है, लेकिन इसे एडवेंचर राइड के लिए खास बनाया गया है। इसमें बेहतर सस्पेंशन, लंबी ट्रैवल, रेडियल स्पोर्ट्स टायर्स और कुछ अन्य एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं। यह बाइक उन राइडर्स के लिए है जो इलेक्ट्रिक एडवेंचर का अनुभव लेना चाहते हैं।
X47 Crossover में 10.7 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 323 किमी (IDC रेंज) देती है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 40 hp पावर और 610 Nm टॉर्क (व्हील पर) जनरेट करता है। यह बाइक 0 से 100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 8.1 सेकंड में पकड़ लेती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 145 किमी प्रति घंटा है। X47 Crossover को ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार किया गया है।

बैटरी एयर-कूल्ड यूनिट है और बाइक के चेसिस में फिट की गई है। इसे 1.6 kW ऑनबोर्ड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसमें सर्ज प्रोटेक्शन, अर्थ लीकज प्रोटेक्शन जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है। पहली नजर में यह बाइक एक एडवेंचर टूरर जैसी दिखती है। इसका हेडलाइट डिजाइन काफी हद तक F77 से मिलता-जुलता है। इसमें सिंगल-पीस सीट, एंगुलर डिजाइन, कास्ट एल्यूमिनियम बॉडी और विंडस्क्रीन दिया गया है, जो हाईवे राइडिंग में हवा से बचाता है। कंपनी ने इसका एक खास Desert Wing Edition (डेजर्ट विंग एडिशन) भी पेश किया है।
Tag: #nextindiatimes #UltravioletteX47Crossover #automobile