19 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

जानें कितनी है हरमनप्रीत कौर की संपत्ति, जिनकी कप्तानी में भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

स्पोर्ट्स डेस्क। 47 साल बाद रविवार की रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। Harmanpreet Kaur की कप्तानी में भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया। दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर टीम इंडिया ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वह कर दिखाया जो दशकों तक सपना बना हुआ था। अब जब हरमनप्रीत का नाम चर्चा में है तो चलिए जान लेते हैं आखिर उनकी कुल संपत्ति कितनी है?

यह भी पढ़ें-BCCI और ICC में कौन है ज्यादा ताकतवर, जानें दोनों के पास कितना पैसा

साल 2024-25 तक हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है। उनकी कमाई के मुख्य स्रोत हैं, महिला प्रीमियर लीग (WPL), बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स। मैदान के अंदर और बाहर हरमनप्रीत ने खुद को महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में, हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं और प्रति सीज़न उनकी 1.80 करोड़ रुपये की सैलरी है। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर जैसी टीमों के लिए द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग (WBBL) जैसी विदेशी लीगों में भी भाग लिया है, जहां से कथित तौर पर उनकी हर सीज़न लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर (25 लाख रुपये) की कमाई होती है।

इसके अलावा उन्होंने सुपरनोवाज के लिए भी खेला है। जहां उन्हें एक मैच खेलने के 1 लाख रुपये मिलते थे। बीसीसीआई की समान वेतन नीति के अनुसार उन्हें अब एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। वह पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हैं और इस पद से अच्छी कमाई करती हैं।

Tag: #nextindiatimes #HarmanpreetKaur #Sports

RELATED ARTICLE

close button