37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, 10 लाख का ईनाम घोषित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) वर्तमान में कनाडा (Canada) और अमेरिका से अपने गैंग का संचालन कर रहा है।

यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर मिलेगा ईनाम, करणी सेना का खुलेआम ऐलान

एनआईए (NIA) के अनुसार अनमोल पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर पर हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। एनआईए (NIA) ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की सहायता भी मांगी है और उस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के निवास स्थान के बाहर हुई फायरिंग के संबंध में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जिम्मेदारी अनमोल ने सोशल मीडिया पर ली थी। जांच में यह भी सामने आया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) पर हमले में शामिल शूटर अनमोल के संपर्क में थे और उन्होंने उससे स्नैपचैट के जरिए बातचीत की थी।

एनआईए (NIA) और पुलिस अनमोल के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और उसके गैंग के गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। अनमोल बिश्नोई की गैंग पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में सक्रिय है। इस गिरोह के लिए हथियारों की आपूर्ति विदेशों से की जाती है, जिसमें अनमोल, गोल्डी बरार और लॉरेंस के कुछ करीबी सहयोगी मुख्य भूमिका निभाते हैं।

Tag: #nextindiatmes #NIA #AnmolBishnoi

RELATED ARTICLE

close button