टेक्नोलॉजी डेस्क। Lava Shark 2 4G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने हैंडसेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन Lava Shark 2 4G से जुड़ा मॉडल नंबर एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से फोन के चिपसेट, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें-लांच हुआ खास डिजाइन वाला Noise Air Clips 2, पानी का नहीं होगा असर
गौरतलब है कि फर्स्ट-जेनरेशन Lava Shark को Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद मई में Unisoc T765 चिपसेट के साथ 5G वेरिएंट आया था। इसे एक octa-core चिपसेट ums9230_6h10 कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। ये वही चिपसेट है जो मौजूदा Lava Shark मॉडल में इस्तेमाल हो रहा है यानी Unisoc T606 प्रोसेसर।

Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, Lava LZX420, जिसे Lava Shark 2 4G माना जा रहा है, ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 428 और 1,444 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। ये फोन कम से कम 4GB RAM और Android 15 के साथ आ सकता है।
Lava Shark 4G को भारत में 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसमें 4GB + 64GB सिंगल वेरिएंट था। ये Android 14 OS के साथ आता है और इसमें 6.7-इंच का 120Hz HD+ डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का AI-पावर्ड मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बिल्ड है। ये 5,000mAh की बैटरी और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Tag: #nextindiatimes #LavaShark24G #Technology