29 C
Lucknow
Wednesday, October 29, 2025

आने वाला है Lava का धांसू फोन, टीजर में दिखा गजब का लुक

टेक्नोलॉजी डेस्क। Lava Mobiles ने सोशल मीडिया के जरिए भारत में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर जारी किया। हालांकि, कंपनी ने अभी तक मॉडल का नाम सामने नहीं रखा है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Lava Agni 4 हो सकता है, जिसका लॉन्च टाइमलाइन ब्रांड पहले ही कंफर्म कर चुका है।

यह भी पढ़ें-Vivo T4 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी से चेक करें डील

Lava Mobiles ने X (पहले Twitter) पर एक टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें एक नया Lava स्मार्टफोन ‘Coming Soon’ कैप्शन के साथ दिखाया गया है। पोस्ट में चार फायर इमोजी दिए गए हैं, जो इंग्लिश में ‘Agni 4’ की ओर इशारा करते हैं। इंडिया-बेस्ड इस स्मार्टफोन ब्रांड ने इस महीने की शुरुआत में Lava Agni 4 के लॉन्च की घोषणा की थी।

फोन को ब्लैक कलर वेरिएंट में टीज किया गया था, जिसमें होरिजॉन्टली अलाइंड पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल नजर आया था। Lava Agni 4 की भारत में कीमत करीब 25,000 रुपये हो सकती है। तुलना के लिए बता दें कि इसका प्रीडेसर Lava Agni 3 20,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई थी। Lava Agni 4 में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और UFS 4.0 स्टोरेज दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें दो 50-मेगापिक्सल सेंसर होंगे। इसके अलावा, इसमें 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है। Lava Agni 4 के लॉन्च के करीब आते ही इसके बारे में और जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। इसे नवंबर में उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, हालांकि सही लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।

Tag: #nextindiatimes #LavaAgni4 #Lava #Technology

RELATED ARTICLE

close button