16 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, जानें अभी तक का मतदान प्रतिशत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (assembly election) के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान (voting) हो रहा है। इसमें 39.18 लाख मतदाता (voters) जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। आज सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी मतदान (voting) हुआ है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच NIA का बड़ा एक्शन, 7 जगहों पर छापेमारी

पोलिंग बूथ (polling booth) के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। पाकिस्तान (Pakistan) बॉर्डर के पास वाली सीटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तीसरे चरण के लिए जम्मू संभाग के चार जिलों जम्मू, सांबा, ऊधमपुर और कठुआ (Kathua) और कश्मीर के तीन जिलों बांडीपोरा, बारामुला और कुपवाड़ा जिले की 16 सीटों पर मतदान (voting) हो रहा है। जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के पुरखू सरकारी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

सोपोर (Sopore) में मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी दिव्या डी ने कहा कि मतदान (voting) सुबह 7 बजे से चल रही है और अब तक सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं और हम पिछले चुनावों की तुलना में अधिक भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं। जम्मू में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि मेरा सभी मतदाताओं से यही निवेदन है कि वो अपने मत का इस्तेमाल करें।

चेनानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने सरकारी मेडिकल कॉलेज (Medical College) और अस्पताल का दौरा किया और लोगों को चाय दिया। चेनानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि हमारे लिए यही मंदिर है यही से हमारी दिन की शुरुआत होती है। आज भी वोटिंग (voting) का दिन है तो हमारी यही पूजा-अर्चना होती है..यही पर हम सभी से पूछते है कि किसी चीज की व्यवस्था में कमी तो नहीं। पिछले 4-5 साल लगातार हमारी सेवा यही चल रही है…”

Tag: #nextindiatimes #voting #assemblyelection

RELATED ARTICLE

close button