26 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

केरल के वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही, 24 की मौत; सेना ने संभाला मोर्चा

Print Friendly, PDF & Email

वायनाड। देश के कई राज्यों में बारिश कहर बन गई है, दक्षिण राज्य केरल में भी भारी बारिश (heavy rain) का तांडव देखने को मिला है। वायनाड (Wayanad) जिले में बारिश से भारी तबाही हुई है। आज तड़के हुए भूस्खलन (Landslide) में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आए लोगों में से लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें-भूस्खलन के बाद नदी में बह गईं यात्रियों से भरी दो बस, 65 यात्री लापता

एनडीआरएफ (NDRF) ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर (helicopters) एमआई-17 और एएलएच सुबह 7ः30 बजे सुलूर से रवाना हुए हैं। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई और 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। छह शवों को (Wayanad) मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया। भारी बारिश (heavy rain) के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

केरल (Kerala) के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। रात में सभी स्वास्थ्य कर्मी सेवा के लिए पहुंचे थे। वायनाड (Wayanad) के सीएमओ के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है। आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।

वहीं पीएम मोदी (PM Modi) ने केरल के वायनाड (Wayanad) में बारिश और भूस्खलन (Landslide) से हुई जानमाल की क्षति पर दुख जताया है। पीएम ने एक्स हैंडल पर कहा है, ”वायनाड (Wayanad) के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।” पीएम (PM Modi) ने आगे बताया कि वायनाड (Wayanad) में बचाव अभियान चल रहा है। इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बातचीत की है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री विजयन को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है।

Tag: #nextindiatimes #Wayanad #Landslide

RELATED ARTICLE

close button