एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में अब प्राचीन मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। यहां मार्केट के बीचों-बीच एक प्राचीन खंडहर मंदिर (temple) पर भू माफियाओ (land mafia) की नजर है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नन्नूमल चौराहे पर शंकर ज्वैलर्स के सामने भू माफिया महेश वर्मा जबरन प्राचीन शिव मंदिर पर अवैध कब्जा कर रहा है।
यह भी पढ़ें-नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती के साथ गैंगरेप, बैंककर्मी समेत 7 पर FIR
आरोपित भू माफिया महेश वर्मा कोतवाली नगर क्षेत्र के नन्नूमल चौराहे पर शंकर ज्वैलर्स के सामने प्राचीन शिवालय (temple) में स्टील का गेट सरिया ईंट लाकर पक्का कब्जा करने की फिराक में है। आपको बता दें कि पूर्व में भी कई भू माफिया (land mafia) प्राचीन मंदिरों (temple) पर अवैध कब्जा कर चुके हैं। भूमाफिया महेश वर्मा राजस्व टीम से साठ गांठ कर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहा है।
इस मामले को लेकर आसपास के लोगों में भारी आक्रोश पनपा है। यदि आसपास के लोगों की मानें तो भूमाफिया (land mafia) महेश वर्मा ने मंदिर (temple) की जमीन का कूट रचित फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है। अब पुलिस और राजस्व टीम से मिलकर पुनः भू भूमाफिया द्वारा मंदिर (temple) की जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?
वर्ष 2023 में भी इन भू माफियाओं (land mafia) ने पूर्व में भी मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था। तब तत्कालीन जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मंदिर पर हो रहे अवैध कब्जे को चेतावनी देकर रुकवाया था और फिर से मंदिर (temple) पर अवैध कब्जा के इरादे से काम करने पर भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही की बात कही थी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #temple #landmafia