39.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

ED को छापे में मिला 2 करोड़ कैश, लालू का करीबी बालू माफिया गिरफ्तार

बिहार। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव (Subhash Yadav) को ईडी (ED) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह से लेकर रात तक सुभाष यादव (Subhash Yadav) के आठ ठिकानों पर छापेमारी चली थी। इसके बाद करीब दो करोड़ कैश बरामद और जमीन से जुड़े कई कागजात बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें-लालू के करीबी बालू माफिया सुभाष यादव के ठिकानों पर ED का छापा

जांच के बाद ईडी (ED) की टीम ने सुभाष यादव (Subhash Yadav) को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया। ईडी (ED) की टीम की ओर से अब तक बयान जारी नहीं किया गया है। सुभाष यादव (Subhash Yadav) ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट हैं। उन पर बालू के अवैध कारोबार करने का आरोप है। वहीं इस गिरफ्तारी के बाद राजद खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले राजद एमएलसी विनोद जायसवाल के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी। टीम ने पटना स्थित आवास पर रेड की थी।

दरअसल ईडी (ED) की टीम को सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी। जांच के बाद टीम ने पटना के दानापुर, तकिया इलाके समेत सुभाष यादव (Subhash Yadav) के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इतनी भारी मात्रा में कैश देख ईडी की टीम दंग रह गई थी। (ED) टीम को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाना पड़ा था। इसके बाद मध्य रात्रि को सुभाष यादव (Subhash Yadav) को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी (ED) टीम सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि बालू कारोबार से जुड़े सुभाष यादव (Subhash Yadav) को राजद ने 2019 में झारखंड के चतरा लोकसभा (Chatra Lok Sabha) से टिकट दिया था। हालांकि उस चुनाव में उन्हें हार का सामाना करना पड़ा था। इधर चुनाव से एक साल पहले यानी 2018 में इनकम टैक्स ने दिल्ली, धनबाद और पटना समेत सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Tag: #nextindiatimes #ED #SubhashYadav

RELATED ARTICLE

close button