16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जातीय जनगणना पर बोले लालू यादव- ‘RSS-BJP का कान पकड़कर कराएंगे…’

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। जातीय जनगणना (caste census) पर एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बीजेपी और RSS पर हमला बोला है। उन्होंने RSS के एक बयान का हवाला देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है, ‘इन RSS-BJP वालों का कान पकड़कर, दंड बैठक कराकर इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे।’

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों तक लगातार सिंगापुर में स्वास्थ्य जांच करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Yadav) सोमवार को दिल्ली लौट आए। स्वदेश लौटते ही लालू प्रसाद ने जातीय जनगणना (caste census) को लेकर भाजपा (BJP) पर जोरदार हमला बोला। लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने कहा कि भाजपा और आरएसएस (RSS-BJP) वालों के कान पकड़कर और दंड बैठक कराकर देश में जातीय जनगणना करवाकर ही रहेंगे।

आगे उन्होंने चुनौती वाले अंदाज में कहा कि इनकी क्या हैसियत जो जातीय जनगणना (caste census) नहीं करेंगे। लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने कहा कि इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना (caste census) कराना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।

दरअसल कांग्रेस (Congress) के साथ ही राजद और विकासशील इंसान जैसी पार्टी भी इस मसले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इसी संबंध में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने भी इस मसले को लेकर भाजपा-आरएसएस के खिलाफ तेवर दिखाए हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही राजद (RJD) ने राज्य के सभी जिलों में संशोधित आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने और देश में जातीय जनगणना (caste census) करने की मांग को लेकर धरना दिया था।

Tag: #nextindiatimes #LaluYadav #castecensus

RELATED ARTICLE

close button