पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) के ‘आंख सेकने वाले’ बयान के बाद शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) ने आरजेडी (RJD) नेता लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव बुढापे में ‘सठिया’ गए।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं होगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन, अरविंद केजरीवाल का ऐलान
सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) ने कहा कि उनका बयान महिलाओं का अपमान है। मीडिया से बात करते हुए लवली आनंद ने कहा, “लालू यादव बहुत गलत बातें कह रहे हैं। मुझे लगता है कि लालू जी बुढापे में ‘सठिया’ गए । उनका बयान महिलाओं का अपमान है। ऐसी बातें नहीं बोलना चाहिए। लालू यादव (Lalu Yadav) मुख्यमंत्री रह चुके हैं और महिलाओं और सीएम के बारे में इस तरह की बातें करना उचित नहीं है। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए।”
वहीं तिरहुत स्नातक चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी की हार पर लवली आनंद (Lovely Anand) ने कहा कि यह देखना होगा कि ऐसा कैसे हुआ। कई चीजें हैं, हमें मिल-बैठकर समीक्षा करनी चाहिए। देखना होगा कि कहां गलती हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में NDA ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है।
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। इस बार एनडीए ने 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान देकर बिहार की सियासत को और गरमा दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा, “अच्छा है कि वह अपनी आंखें सेंकने जा रहे हैं। हम 2025 में सरकार बनाएंगे।” लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने यह भी कहा कि पहले अपनी आंखें सेंके ना।
Tag: #nextindiatimes #LaluYadav #LovelyAnand