27.1 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मिली हार; लेकिन अब भी है ये मौका

Print Friendly, PDF & Email

पेरिस। पेरिस ओलंपिक (Olympics) 2024 के मेंस सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का सफर सेमीफाइनल में रुक गया। सेमीफाइनल में उनका उनका सामना डेनमार्क के डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन (Victor Excelsen) से था। इस पूरे मैच में लक्ष्य (Lakshya Sen) ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन छोटी-छोटी गलतियां उन्हें नुकसान कर गई, जिससे भारतीय शटलर को मैच 20-22 और 14-21 से गंवाना पड़ा।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

ऐसे में अब लक्ष्य (Lakshya Sen) के पास मौका है कि ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) कम से कम अपने नाम करें। ब्रॉन्ज मेडल के लिए उनका मुकाबला मलेशिया के शटलर ली जी जिया के साथ 5 अगस्त को होगा। लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) सेमीफाइनल के पहले गेम के शुरुआत में विक्टर एक्सेलसेन (Victor Excelsen) पर पूरी तरह से हावी दिखे थे। एक समय लक्ष्य और विक्टर (Victor Excelsen) दोनों बराबरी पर चल रहे थे, लेकिन थोड़ी ही देर में लक्ष्य ने विक्टर पर अपनी बढ़त बना ली।

लक्ष्य (Lakshya Sen) जब 11 अंक हासिल कर लिए थे तो विक्टर सिर्फ 9 अंक पर थे। एक समय लक्ष्य (Lakshya Sen) ने 5 अंकों की बढ़त बना ली थी। हालांकि इसके बाद डेनमार्क के शटलर (shuttler) ने भी जोरदार वापसी कर मैच को रोमांचक बना दिया। इस दौरान विक्टर (Victor Excelsen) को एक-एक अंक जुटाने में हालत खराब हो गई। लक्ष्य (Lakshya Sen) 18 अंक तक पहुंचने के बाद थोड़ा मुश्किल में दिखे। इस दौरान विक्टर को बढ़त बनाने का मौका मिल गया।

विक्टर (Victor Excelsen) ने दमदार वापसी करते हुए बढ़त के अंतर को सिर्फ 1 अंक तक ला दिया, लेकिन गेम के अंत में विक्टर से एक गलती हुई जिससे लक्ष्य (Lakshya Sen) को गेम पॉइंट तो जरूर मिला लेकिन जीत उनके हाथ से फिसल गया। लक्ष्य (Lakshya Sen) बिल्कुल जीत दहलीज पर खड़े थे, लेकिन विक्टर ने आखिरी दो पॉइंट के लिए अपनी जान लड़ा दी और इस गेम को उन्होंने 20-22 से अपने नाम किया।

Tag: #nextindiatimes #LakshyaSen #Olympics

RELATED ARTICLE

close button