30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

लखनऊ में लाखन पासी आर्मी संगठन ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ। कल पूरे देश में 78वे स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की धूम रही। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी आजादी के उत्सव (Independence Day) को पूरे जोश के साथ मनाया गया। राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर के मुंशी खेड़ा मे लाखन पासी आर्मी (Lakhan Army) के कार्यकर्ताओ ने बड़ी धूम धाम से मनाया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर 15 अगस्त के इस पावन पर्व (Independence Day) की बधाइयां दी।

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी को आखिरी पंक्ति में बिठाया, मचा बवाल

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति लाखन पासी आर्मी (Lakhan Army) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी व रवि पासी, नीरज पासी, सुशील पासी व सभी कार्यकर्ताओ (workers) ने राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया और सभी देश वासियो को 15 अगस्त (Independence Day) की शुभकामनाये दी। साथ साथ लाखन आर्मी (Lakhan Army) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी ने सभी आए हुए जनता को संबोधित किया और कहा कि अपने हक की लड़ाई आप लोगो को खुद लड़नी होंगी।

उन्होंने कहा एक टाइम खाना कम खाना लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना। यह बच्चे (children) आगे चल कर हमारे देश का भविष्य बनेंगे। इसी तरह की कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। अपने पूर्वजों के बारे मे भी उन्होंने बताया। इस कार्यक्रम (Independence Day) के कार्यकर्ता के रूप मे शानू पासी, प्रदीप पासी, हंसराज पासी, राजेश पासी, करन पासी, राजू पासी, सूरज पासी, अमन पासी, अभिषेक पासी, रोहित पासी, सुनील पासी, आकाश पासी, देवा पासी व समस्त निवासी शामिल रहे।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #IndependenceDay #LakhanArmy

RELATED ARTICLE

close button