लेह। लद्दाख (Ladakh) के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक युद्ध अभ्यास (tank war exercise) के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चल रहे टैंक अभ्यास के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना से पांच शहीद हो गए। नदी पार करते समय यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में कई सैनिकों के घायल होने की भी खबर है। इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें-पुंछ आतंकी हमला: सेना ने जारी किए 2 आतंकियों के स्केच, रखा 20 लाख ईनाम
रक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “कल शाम दौलत बेग ओल्डी (Ladakh) इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में एक जेसीओ (JCO) और चार जवानों सहित पांच भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए। फिलहाल सभी पांचों शव बरामद कर लिए गया हैं।” उन्होंने बताया कि शुक्रवार को Ladakh के वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक युद्ध अभ्यास (tank war exercise) चल रहा था।
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लद्दाख (Ladakh) में नदी पार करते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। हम अपने वीर जवानों की राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि वह दुर्घटना और जानमाल के नुकसान की खबर से बहुत व्यथित हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि लद्दाख (Ladakh) में नदी पार करते समय एक जेसीओ सहित भारतीय सेना (Indian Army) के 5 बहादुरों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। हालांकि रक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को पानी के स्तर में अचानक वृद्धि के कारण हुई। रक्षा अधिकारियों ने प्रारंभिक पुष्टि में कहा कि घटना के समय टैंक में पांच सैनिक थे, जिनमें एक जूनियर कमिश्नर अधिकारी और चार जवान शामिल थे।
Tag: #nextindiatimes #Ladakh #ARMY #RajnathSingh