उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप मामले (Unnao rape case) में दोषी भाजपा (BJP) के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को 24 घंटे की राहत मिली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को सेंगर को मोतियाबंद की सर्जरी कराने के लिए यह राहत दी है।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘नया कुछ नहीं था’
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें 4 फरवरी को AIIMS में सर्जरी के लिए जाना है और अगले दिन 5 को सरेंडर करना होगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने कुलदीप सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को आंखों में मोतियाबंद की सर्जरी के लिए यह राहत दी है। 4 फरवरी को वह एम्स में एडमिट होंगे और 5 फरवरी को सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है। सेंगर 10 साल की सजा काट रहे हैं। उन्हें अंतरिम जमानत दिए जाने का विरोध सीबीआई की तरफ से किया गया था।
पिछली सुनवाई के दौरान सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की ओर से पेश वकील ने कहा था कि उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी करानी है और एम्स ने सर्जरी के लिए 24 जनवरी की तारीख तय थी। उस समय डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने की वजह से ऑपरेशन के लिए जमानत नहीं मिल पाई थी।
गौरतलब है कि उन्नाव रेप मामला साल 2017 का है। 4 जून 2017 को 17 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। 16 दिसंबर 2019 को पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को गैंगरेप के आरोप में 20 जून को दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया था। दिसंबर 2019 को सेंगर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
Tag: #nextindiatimes #KuldeepSinghSengar #Unnao