11 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

KTM 160 Duke का नया वेरिएंट लॉन्च, जोड़े गए ये कमाल के फीचर्स

ऑटो डेस्क। KTM ने भारतीय बाजार में 160 Duke का एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत है इसका TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो सीधे तौर पर मौजूदा KTM 390 Duke से लिया गया है। इससे 160 Duke अब फीचर्स के मामले में अपने सेगमेंट में और ज्यादा मजबूत हो गई है।

यह भी पढ़ें-Kawasaki Ninja ZX6R का नया वर्जन लांच, जानें कैसे हैं इसके फीचर्स

KTM 160 Duke के इस नए वेरिएंट में अब वही TFT डैश मिलता है, जो 390 Duke में दिया जाता है। यह डिस्प्ले दो अलग-अलग थीम्स को सपोर्ट करता है, जिससे राइडर अपनी पसंद के हिसाब से डिस्प्ले चुन सकता है। अच्छी बात यह है कि 4-वे स्विचगियर पहले जैसा ही रखा गया है, जिससे यूजर को इस्तेमाल में कोई नया एडजस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा।

KTM ने यह साफ किया है कि LCD डिस्प्ले वाला बेस वेरिएंट भी पहले की तरह बिक्री में रहेगा। यानी ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो यहां कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नए TFT वेरिएंट में भी वही Bluetooth कनेक्टिविटी और ऐप सपोर्ट मिलता है। राइडर KTM ऐप के जरिए म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, इनकमिंग कॉल्स देख सकते हैं और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ी ज्यादा कीमत देकर आपको बड़ा, शार्प और ज्यादा एडवांस डिस्प्ले मिलता है। 

हालांकि TFT डिस्प्ले के चलते अब ये सभी जानकारियां ज्यादा क्लियर, शार्प और प्रीमियम ग्राफिक्स के साथ दिखाई देंगी। KTM 160 Duke बेस वेरिएंट बेस वेरिएंट (LCD डैश) की एक्स-शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये है। नया टॉप वेरिएंट (TFT डैश) की एक्स-शोरूम कीमत 1.79 लाख रुपये है। दोनों के बीच करीब 7,000 रुपये का अंतर है।

Tag: #nextindiatimes #KTM160Duke #KTM

RELATED ARTICLE

close button