26.5 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, अब यहां से शुरू करेंगे सियासी सफर

Print Friendly, PDF & Email

चंडीगढ़। भाजपा नेता और हरियाणा (Haryana) के नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। पंवार ने चेयरमैन जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और अपना इस्तीफा (resignation) सौंपते हुए कहा कि वह इसराना से विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा (Haryana) में अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Haryana Elections 2024: बागियों ने ही बढ़ाई टेंशन, मनाने में जुटी भाजपा

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है, इसे संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप पाया है। पंवार (Krishan Lal Panwar) के इस्तीफे से हरियाणा से राज्यसभा में एक सीट खाली हो गई है। बता दें कि उनका नाम हरियाणा (Haryana) के संभावित मंत्रियों में भी लिया जा रहा है। वह बीजेपी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

इस संबंध में उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर कहा, “उपराष्ट्रपति और राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा (Haryana) से राज्यसभा के सदस्य कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है और इसे संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप पाया है।” कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे से राज्यसभा में हरियाणा से एक सीट रिक्त हो जाएगी।

हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, जीते हुए तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है। कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) ने इसराना विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) के बलबीर सिंह बाल्मिकी को हराया है। कृष्ण लाल पंवार ने 13,895 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है। हाल ही में जब कृष्ण लाल पंवार से मंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, “अगर मुझे कैबिनेट की जिम्मेदारी मिली तो मैं अच्छे से उसे निभाउंगा।”

Tag: #nextindiatimes #Haryana #KrishanLalPanwar

RELATED ARTICLE

close button