32 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस: दिल्ली से केरल तक आज भी हड़ताल पर डॉक्टर

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (Hospital) में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देश में डॉक्टरों के अंदर आक्रोश है। डॉक्टरों (Doctors) ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। देश भर के डॉक्टर्स (Doctors) मंगलवार के दिन भी हड़ताल (strike) पर है। इस दौरान डॉक्टर्स (Doctors) ने अपनी सेवाएं भी स्थगित रखी है।

यह भी पढ़ें-कोलकाता मामले में देश भर में बवाल, दिल्ली AIIMS में हड़ताल पर डॉक्टर्स

वहीं रेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में उसकी अनिश्चितकालीन हड़ताल (strike) जारी रहेगी। हालांकि अस्पतालों में इमरजेंसी सर्विस को बहाल रखा गया है। कोलकाता (Kolkata) में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के डॉक्टर्स (Doctors) में भारी रोष है।

इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर देश भर में डॉक्टर्स (Doctors) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों (Doctors) की हड़ताल (strike) को देखते हुए अस्पतालों में वैकल्पिक तैयारियां की गई थी, ताकि मरीजों को इलाज में किसी तरह की दिक्कत ना आए लेकिन ये तमाम तैयारियां नाकाफी साबित हो रही है और इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े अस्पतालों (Hospital) में रेजिडेंट डॉक्टर (Doctors) हड़ताल पर हैं। इस वजह से ओपीडी और नियमित सर्जरी प्रभावित है। मुंबई के नायर अस्पताल में डॉक्टरों (Doctors) और मेडिकल छात्रों ने भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों (Doctors) ने जानकारी दी कि आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी।

Tag: #nextindiatimes #Doctors #strike #Hospital

RELATED ARTICLE

close button