30 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

कोलकाता केस: CBI ने पूर्व प्रिंसिपल से की 33 घंटे तक पूछताछ, दस्तावेज जब्त

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (RG Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल (principal) संदीप घोष 33 घंटे की पूछताछ के बाद CBI दफ्तर से बाहर आ गए। संदीप घोष को सीबीआई (CBI) की टीम ने शुक्रवार सुबह बीच सड़क से उठाया था। 33 घंटे से ज्यादा चली इस पूछताछ में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें-कोलकाता केस की आंच पहुंची बांग्लादेश, ढ़ाका में ट्रेनी डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

शनिवार को (principal) संदीप के साथ कोलकाता पुलिस के तीन जवान भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) पहुंचे, जिनमें से एक आरजी कर पुलिस चौकी का इंचार्ज था। हालांकि देर रात तक संदीप घोष CBI दफ्तर में अकेले थे। CBI सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह उन्हें फिर सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) बुलाया गया है। सीजीओ कॉम्प्लेक्स में दाखिल होते वक्त संदीप के पास कुछ दस्तावेज थे, जिन्हें वे अंदर ले गए थे।

रात भर पूछताछ के बाद उन्हें कुछ देर के लिए छोड़ा गया और शनिवार सुबह 10 बजे साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) स्थित CBI दफ्तर बुलाया गया, जहां से वे रात करीब 11:15 बजे बाहर आते दिखे। आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद संदीप घोष का नाम सामने आया था। डॉक्टरों और छात्रों का आरोप था कि संदीप काफी प्रभावशाली हैं और जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं।

इसके चलते उनके इस्तीफे की मांग होने लगी थी। इस बीच (principal) संदीप ने सोमवार को मीडिया के सामने आकर इस्तीफे की घोषणा की और स्वास्थ्य भवन जाकर आरजी कर के प्राचार्य और प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद राज्य सरकार ने संदीप को दूसरे सरकारी अस्पताल के प्राचार्य (principal) पद पर नियुक्त कर दिया, जहां उनके खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया। इस बीच आरजी कर मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संदीप को लंबी छुट्टी पर जाने का आदेश दिया। तब से संदीप छुट्टी पर हैं। कोर्ट के आदेश पर आरजी कर (RG Kar Medical College) मामले की जांच CBI को सौंप दी गई।

Tag: #nextindiatimes #CBI #principal #RGKarMedicalCollege

RELATED ARTICLE

close button