25.2 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

जानें भारत के किस प्रधानमंत्री ने किए हैं सबसे ज्यादा चीन के दौरे?

नई दिल्ली। 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली बार पीएम मोदी चीन की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले 30 अगस्त को वे जापान की यात्रा पर जाएंगे, जहां पर पीएम भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही वे चीन (China) के लिए रवाना होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि भारत के कौन से पीएम सबसे ज्यादा बार चीन की यात्रा पर गए हैं।

यह भी पढ़ें-कितने प्रकार के होते हैं ‘संसद सत्र’, जानें क्या होती है सेशन बुलाने की प्रक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे शख्स हैं, जो प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पिछले 11 साल में नरेंद्र मोदी का यह छठी बार China का दौरा होगा। पिछले 70 सालों में किसी भी भारतीय पीएम के लिहाज से सबसे ज्यादा चीन का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले पंडित जवारलाल नेहरू, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में 1-2 बार चीन का दौरा कर चुके हैं।

पीएम मोदी से पहले पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने China का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी। जयशंकर ने जिनपिंग से कई मुद्दों जैसे कि LAC पर तनाव कम करने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने पर बात की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी मुलाकात ने मोदी की चीन यात्रा का रोडमैप तैयार किया था।

उम्मीद है कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। जिससे सीमा पर तनाव कम करने और संवाद को फिर से स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। इस यात्रा के दौरान आर्थिक सहयोग और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #China

RELATED ARTICLE

close button