34 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

जानें, गेंद पर थूक लगाने से क्या होता है फायदा; जिसकी वापसी की शमी ने की अपील

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) फाइनल से पहले आईसीसी से एक खास गुजारिश की है। शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी को लेकर ICC से अपील की। बता दें कि ICC ने गेंद पर थूक लगाने पर पहले ही बैन लगाया हुआ है, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग (reverse swing) कराने में मदद मिलती है लेकिन अब गेंदबाज इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें-साल 2000 की वो हार…न्यूजीलैंड से बदला लेगा भारत, खिलाड़ियों ने कसी कमर

दरअसल लार के इस्तेमाल से गेंद को एक तरफ से अच्छी शाइन मिलती है। लार का उपयोग गेंद को एक तरफ से चमकाने में मदद करता था, जिससे गेंद असंतुलित होकर हवा में तेजी से स्विंग कर पाती थी, खासकर पुराने गेंद से रिवर्स स्विंग (reverse swing) कराने में मदद मिलती थी। लेकिन अब लार पर प्रतिबंध के कारण गेंदबाजों को काफी कठिनाई हो रही है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, जहां रिवर्स स्विंग एक बड़ा हथियार होता था।

कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ICC ने साल 2020 में अस्थायी रूप से गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। जुलाई 2022 में, आईसीसी ने इस अस्थायी नियम को स्थायी बना दिया। अब गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए केवल पसीने का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन लार लगाने की अनुमति नहीं है।

अब शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि कई गेंदबाजों ने ICC से लार पर प्रतिबंध पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। इन गेंदबाजों का तर्क है कि इससे मुकाबले के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच सही संतुलन बना रहेगा। शमी ने कहा, हम रिवर्स स्विंग (reverse swing) करने का प्रयास करते हैं, लेकिन आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हम लगातार लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांग रहे हैं और रिवर्स स्विंग होने से खेल दिलचस्प हो जाएगा। मैं लय वापस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं और टीम के लिए अतिरिक्त योगदान देना चाहता हूं।

Tag: #nextindiatimes #reverseswing #ICC #MohammedShami

RELATED ARTICLE

close button