मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर अजीबोगरीब दावा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) द्वारा बदरीनाथ धाम में अपना मंदिर (Urvashi Devi Temple) होने के दावों के बाद चमोली जिले में हकहकूकधारी खासे नाराज हैं। तीर्थपुराेहितों के साथ बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Dham) से जुडे़ पुजारियों ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के दावे को बचकाना हरकत बताते हुए विरोध किया है।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
आपको बता दें बद्रीनाथ धाम में एक ‘उर्वशी देवी मंदिर’ (Urvashi Devi Temple) जरूर है, लेकिन इसका एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से कोई लेना-देना नहीं। बल्कि ये मंदिर दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है। मंदिर बद्रीकाश्रम में भगवान नारायण के बाएं कमल से बनाया गया था। इसकी कहानी वैदिक काल की है। यह उर्वशी पर्वत, नीलकंठ पर्वत और नारायण पर्वत के सामने स्थित है। यह उस जगह पर है जहां उर्वशी देवी, भगवान नारायण की जांघों से प्रकट हुई थीं, जो बद्रीनाथ में तपस्या में लीन थे।

अलकनंदा नदी के किनारे बसे एक शांत जगह पर उर्वशी देवी मंदिर (Urvashi Devi Temple) श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। इस मंदिर का वातावरण शांत, पवित्र और ध्यान साधना के लिए अनुकूल माना जाता है, जिसे स्थानीय लोग ‘उर्वशी कुंड’ के नाम से भी जानते हैं। हालांकि यह मंदिर बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) जितना प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन जो यात्री इसे जानते हैं, वे इसे श्रद्धा-भक्ति से देखते हैं।
बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में उर्वशी को सौंदर्य की देवी के रुप में पूजा जाता है। शास्त्रों में बदरीनाथ धाम को उर्वशी पीठ के रुप में भी जाना जाता है। बामणी गांव में स्थित उर्वशी मंदिर में बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही पूजा अर्चना होती है। श्रद्धालु इस दौर में इसे सौंदर्य की देवी के रुप में पूजते हैं।
Tag: #nextindiatimes #UrvashiDeviTemple #UrvashiRautela