डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने सबसे खास और अचूक माने जाने वाली फतह-II मिसाइल (missile) से शनिवार सुबह भारत पर हमला किया, जिसे हरियाणा के सिरसा में सफलता के साथ रोक दिया गया। भारतीय एयर डिफेंस (Indian Air Defense) ने पाक मिसाइल को हवा में ही चकनाचूर कर दिया लेकिन इसके इस्तेमाल ने दुनिया का ध्यान खींचा है। इसकी वजह ये है कि फतह (Fateh) को पाकिस्तान की सबसे ताकतवर मिसाइलों में गिना जाता है।
यह भी पढ़ें-दुश्मन के लिए काल है भारत का ‘आकाश’, जानें कैसे करता है काम
बता दें ये मिसाइल (missile) अगर किसी टारगेट को सफलता के साथ हिट कर देती है तो एक बड़ी तबाही हो सकती है। पाकिस्तान की फतह-II (Fateh) सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर तक है। यानी अगर इसे पाकिस्तान सीमा के करीब से दागा जाता है तो यह भारत के कई अहम शहर तक पहुंच सकती है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फतह-II मिसाइल पाकिस्तान में बनाया गया गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है।
इस मिसाइल का पहला आधिकारिक परीक्षण पाक फौज (Pakistan Army) ने दिसंबर, 2021 में किया था। इसे फतह-I (Fateh) सिस्टम का उन्नत संस्करण माना जाता है, जिसकी रेंज अधिक है और ज्यादा सटीकता से हमला करती है। फतह-II मिसाइल को सैन्य ठिकानों, रडार प्रतिष्ठानों और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें उन्नत एविओनिक्स और सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है, जो इसे सटीक निशाना लगाने में सक्षम बनाता है। इसमें टर्मिनल गाइडेंस सिस्टम भी है।

फतह-II (Fateh) की एक और खासियत इसकी फ्लैट ट्रैजेक्टरी (इसके टारगेट की तरफ मूव करने का तरीका) है। इससे हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए इस मिसाइल को रोकना मुश्किल हो जाता है। पाकिस्तान की इस मिसाइल को एक मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जाता है। पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने उसके तीन एयरबेस पर हमला किया है। इसके बाद उसकी ओर से फतह-II चलाई गई है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस ने मिसाइल के हवा में ही परखच्चे उड़ा दिए।
Tag: #nextindiatimes #Fateh #IndianAirDefense