33.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

जानें कैसे शुरू हुई थी साइना नेहवाल की लव स्टोरी, दांव पर लगा दिया था करियर

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन बैडमिंटन (badminton) की आइकन और ओलंपिक मेडल विनर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने 13 जुलाई की रात सोशल मीडिया पर फैंस को अपने लेटेस्ट पोस्ट से हैरान और परेशान कर दिया है। साइना नेहवाल ने पोस्ट शेयर कर पति परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) से सेपरेशन अनाउंस किया है। साइना नेहवाल और उनके पति कश्यप ने सात साल की शादी के बाद यह फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें-कैसे शुरू हुई रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की लव स्टोरी?

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पारुपल्ली कश्यप, दोनों ही बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। साइना और कश्यप एक-दूसरे को साल 1997 में एक कैंप से जानते रहे हैं लेकिन हैदराबाद में साल 2002 में ट्रेनिंग के समय से दोनों ने एक-दूसरे से रेगुलर मिलना शुरू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2004 में दोनों ने अपनी दोस्ती को एक कदम आगे बढ़ाया और डेट करना शुरू कर दिया था। समय के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत होता गया। साइना और कश्यप, एक-दूसरे के ट्रेनिंग सेशन्स से लेकर इंटरनेशनल टूर्नामेंट ट्रिप्स पर साथ रहने लगे।

एक तरफ साइना (Saina Nehwal) और कश्यप का रिश्ता आगे बढ़ रहा था तो दूसरी ही तरफ साइना ने बैडमिंटन करियर में सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया, जहां वह ओलंपिक में ब्रोन्ज मेडल जीतीं और बैडमिंटन आइकन बन गईं। वहीं साल 2015 तक आते-आते साइना और कश्यप की लवस्टोरी सबके सामने आ गई और उनकी शादी के चर्चे शुरू हो गए। करियर और लव लाइफ को एक साथ मैनेज करते हुए साइना नेहवाल और कश्यप ने साल 2018 में शादी कर ली।

एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ परुपल्ली कश्यप ने साइना (Saina Nehwal) के कोच का रोल भी निभाया है। साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स तक कश्यप और साइना के बीच कोच और ट्रेनी का रिश्ता भी रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु को हराने के बाद साइना का करियर आसमान को छूने लगा। इसके बाद ही साइना और कश्यप ने अपनी दोस्ती, प्यार और कोच के रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और 2018 में शादी कर ली थी। बता दें शादी के सात साल के बाद साइना और कश्यप ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। हालांकि दोनों की शादी टूटने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

Tag: #nextindiatimes #SainaNehwal #SainaNehwalDivorce

RELATED ARTICLE

close button