31.2 C
Lucknow
Thursday, July 31, 2025

जानें कितनी ज्‍वेलरी और प्रॉपर्टी की मालकिन हैं स्‍मृति ईरानी, गोवा में भी है बंगला

मुंबई। टीवी का आइकोनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) ने आखिरकार छोटे परदे पर दस्तक दे डाली। ऐसे में सीरियल के पहले एपिसोड ने ही धमाल मचा दिया है। अब तो लोग यह तक जानना चाहते हैं कि उनकी प्‍यारी तुलसी बहू (Smriti Irani) असल जिंदगी में कितने पैसे वाली हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस बारे में।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

मुंबई में ही Smriti Irani के पास 3 घर है और एक घर उनके पास गोवा में भी है। दिल्‍ली और अमेठी में भी उनके पास 1-1 घर है। एक एफिडेविट के मुताबिक गोवा में उनके पास एक बंगला है जिसकी कीमत उन्होंने लगभग 65 लाख रुपये घोषित की थी। वर्ष 2023-2024 में लोक सभा इलेक्‍शन के दौरान जब उनसे चुनावी हलफनामा भरवाया गया था, तब उन्‍होंने उसमें यह खुलासा भी किया था कि उनके पास लगभग 5,52,50,000 के रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है।

Smriti Irani के पास लगभग 3,72,80,000 रुपये की एग्रीकलचर लैंड, 1,69,00,000 रुपये की नॉन एग्रिकलचर लैंड और 23,60,000 रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग है।स्‍मृति ईरानी के पास 38,53,446 रुपये की कुल ज्‍वेलरी है, जिसमें से 10,82,750 रुपये की डायमेंड, 3,73,375 की सेमीप्रेशियस स्‍टोन ज्‍वेलरी और 2,04,877 रुपये का चांदी का समान है।

इसके अलावा Smriti Irani के पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट में लगभग 34,27,936 रुपये की सेविंग है, जो अब बढ़ भी गई होगी। वहीं उनके पास 1,37,30,765 के बॉन्‍ड्स, डिबेंचर और शेयर्स हैं। इतना ही नहीं लगभग 64,98,395 रुपये की बैंक इंवेस्‍टमेंट भी है। पूरा हिसाब किताब लगाने बैठें, तो स्‍मृति ईरानी लगभग 20 से 22 करोड़ की नेट वर्थ रखती हैं, जो अमीर होने के लिए काफी है।

Tag: #nextindiatimes #SmritiIrani #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button