29.4 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

जानें कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का कितना है किराया?

श्रीनगर। 6 जून 2025 के दिन पीएम मोदी द्वारा जम्मू और कश्मीर (Kashmir) के चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) के उद्घाटन के बाद इस रूट पर पहली वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन की यात्रा भी शुरू हो गई है। लोग बिना किसी परेशानी के अब कटरा से श्रीनगर का सफर कम समय में पूरा कर सकते हैं। कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन के टिकट का प्राइस (Vande Bharat train ticket price) क्या है, चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन की इस स्पेशल सुविधा का लेना है फायदा, तो ऐसे बुक करें टिकट

कटरा से श्रीनगर के लिए एक ट्रेन सुबह 8:10 बजे चलाई जा रही है, जो सुबह 11:8 बजे आपको श्रीनगर पहुंचा देगी। वहीं कटरा से श्रीनगर के लिए दूसरी ट्रेन दोपहर 2:55 बजे चल रही है, जो शाम को 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। मात्र 3 घंटे में आप कटरा से आराम से श्रीनगर पहुंच जाएंगे। वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन में CC और EC कोच में सफर करने का मौका मिलेगा।

CC कोच में टिकट प्राइस 715 रुपये है। EC कोच का टिकट प्राइस (price) 1320 रुपये है।टिकट प्राइस भी ज्यादा नहीं है, इसलिए आप आसानी से यात्रा कर लेंगे। EC और CC दोनों ही कोच एसी वाले हैं, इसलिए आप किसी में भी यात्रा कर सकते हैं। बस EC कोच की सीटें और सुविधाएं ज्यादा प्रीमियम है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat) की दो जोड़ी ट्रेन संख्या 26404/26403 और 26401/26402, नव-उद्घाटित श्रीनगर-कटरा-श्रीनगर मार्ग पर चलेंगी, जिनका बनिहाल में निर्धारित ठहराव होगा।

श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की नियमित सर्विस 7 जून, 2025 से शुरू हो गई है। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेंगी जिससे कश्मीर घाटी और प्रमुख तीर्थस्थलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। रेलवे ने इस रूट पर 2 जोड़ी वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेनों (गाड़ी संख्या – 26404/26403 और 26401/26402) का ऐलान किया है, जो कि रास्ते में बनिहाल पर भी रूकेंगी।

Tag: #nextindiatimes #VandeBharat #Kashmir

RELATED ARTICLE

close button