डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों Labubu doll चर्चा का विषय बनी हुई है। यह एक ऐसी गुड़िया है जो हर जगह दिखाई दे रही है यानी अजीबोगरीब और डरावनी दिखने वाली लाबूबू गुड़िया इन दिनों वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें-इन सीक्रेट ट्रिक्स से पहचानें असली और नकली कोल्हापुरी चप्पल
इसकी बड़ी-बड़ी आंखें, शैतानी नुकीले दांत और शैतानी मुस्कान इसे बेहद डरावना बनाती है। हालांकि यह सेलिब्रिटीज और बड़ी हस्तियों के लिए एक फैशन स्टेटमेंट बन गई है। लोग इस डरावनी गुड़िया को खूब पसंद कर रहे हैं। लाबूबू गुड़िया (Labubu doll) इतनी ट्रेंड में है कि इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच गई है। लोग इसे चाबी के छल्ले से लेकर बैग तक की चेन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस डॉल (Labubu doll) को द मॉन्सटर सीरीज के तहत डिजाइन किया गया था। इसको साल 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट Kasing Lung ने बनाया था। उन्हें परियों की कहानी काफी पसंद थी। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने इस गुड़िया को डिजाइन किया था लेकिन उस समय वो नहीं जानते थे कि 10 साल बाद इसकी डिमांड इतनी बढ़ जाएगी।
इसकी बॉडी इंसान जैसी होती है लेकिन चेहरा किसी जानवर या कार्टून जैसा लगता है। यही वजह है कि ये डॉल इंटरनेट पर इतनी वायरल हो रही है। Labubu के मशहूर होने की कहानी चीन से शुरू हुई थी। जब वहां की एक जानी मानी कंपनी ने इसको ‘ब्लाइंड बॉक्स’ में बेचना शुरू किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीजिंग में एक 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी 1.08 मिलियन युआन यानी करीब 1.2 करोड़ रुपये में हुई थी।
Tag: #nextindiatimes #Labubudoll #Trending