स्पोर्ट्स डेस्क। मैरी कॉम (Mary Kom) और उनके पति करुंग ओन्खोलर (Onler) एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर करके जानकारी दी कि दोनों का तलाक दिसंबर, 2023 में ही हो गया था। कपल ने तलाक (divorce) के करीब 16 महीने बाद ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें-जानें कौन है IPL-2025 में सुर्खियां बटोर रहा डॉग ‘चंपक’
उन्होंने इस स्टेटमेंट में साफतौर पर बताया है कि वह और उनके पति दो साल से अलग रह रहे हैं। उन्होंने अपने अफेयर की खबरों को भी सिरे से खारिज किया है। इस बयान में यह भी बताया गया है कि कपल का तलाक KOM कस्टमरी लॉ के तहत आपसी सहमति से हुआ है। उन्होंने इस समय फैंस से स्पेस की अपील की है और मीडिया हाउसेज को किसी भी तरह की अफवाह फैलाने को लेकर वार्निंग दी है।
मैरी कॉम (Mary Kom) सिर्फ एक शानदार बॉक्सर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी उन्होंने बहुत मेहनत की और अच्छे नंबर पाए। मणिपुर के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने दिखाया कि पढ़ाई और खेल दोनों साथ में किए जा सकते हैं। मैरी कॉम (Mary Kom) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मणिपुर के मोइरांग स्थित लोकटक क्रिश्चियन मॉडल हाई स्कूल से छठी कक्षा तक प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर कैथोलिक स्कूल, मोइरांग में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की।

आठवीं के बाद उन्होंने आदिमजाति हाई स्कूल, इम्फाल में नौवीं और दसवीं की पढ़ाई की लेकिन मैट्रिक परीक्षा पास नहीं कर पाईं। दोबारा परीक्षा देने के बजाय उन्होंने NIOS, इम्फाल से परीक्षा दी और बाद में चुराचांदपुर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। साल 2014 में मैरी (Mary Kom) की जिंदगी पर बायोपिक बनाई गई। जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनका किरदार निभाते नजर आईं।
Tag: #nextindiatimes #MaryKom #sports