एंटरटेनमेंट डेस्क। किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के एक्स हसबैंड कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनका अपने एक कजिन भाई के साथ फिजिकल रिलेशन था। अपने अजीबो गरीब ट्वीट्स से हैरान करने वाले 47 साल के कान्ये ने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने अपने कजिन भाई के साथ magazine देखकर शारीरिक संबंध बनाए जो अब जेल में है।
यह भी पढ़ें-हॉलीवुड की इन वायलेंट फिल्मों को देख दहल जाएंगे आप, हिंदी में भी हैं उपलब्ध
उन्होंने अपने नए ट्रैक ‘कजिन्स’ के लिए म्यूजिक वीडियो की क्लिप जारी करते हुए यह किस्सा सुनाया है। हैरान करने वाले पोस्ट में, 24 बार ग्रैमी जीतने वाले वेस्ट (Kanye West) ने अपनी दिवंगत मां, डोंडा की ‘डर्टी मैगजीन्स’ को टीनेज में देखा था। वेस्ट ने कहा किया कि उन्होंने तब अपने उस कजिन को भी वो मैगजीन्स (magazine) दिखाई और फिर उन्होंने वो सब एक्ट किया जो उस मौगजीन में उन्होंने देखा था।
गोल्ड डिगर रैपर ने आगे कहा, ‘शायद मेरी आत्मा ने महसूस किया और मुझे लगा कि ये मेरी गलती थी कि मैंने उसे 6 साल की उम्र में वे डर्टी मैगजीन दिखाई और फिर हमने जो देखा, वो सब किया भी।’ उन्होंने अपनी कहानी आगे बताते हुए कहा, ‘मेरे पिताजी के पास प्लेबॉय मैगजीन्स (magazine) थीं, लेकिन मेरी मां की अलमारी के ऊपर जो मैगजीन्स मुझे मिलीं, वे अलग थीं।’

उन्होंने अपने ट्वीट में साफ-साफ लिखा है कि उन्होंने 14 साल की उम्र तक अपने चचेरे भाई के साथ क्या क्या किया। वेस्ट ने नए ट्रैक को लेकर अपने विचित्र बचपन के अनुभवों की कुछ बातें शेयर की। उन्होंने कहा, ‘अपने चचेरे भाई के साथ डर्टी मैगजीन (magazine) पढ़ते हुए घूमना। हमने कुछ n***as को किस करते देखा, और हमें नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है। फिर हमने वह सब कुछ फिर से करना शुरू कर दिया जो हमने देखा था।’
Tag: #nextindiatimes #KanyeWest #magazine