37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

चुनाव से पहले केजरीवाल का नया दांव, दलित छात्रों के लिए कर दी बड़ी घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi government) ने बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। इसे आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप (Scholarship) नाम दिया गया है। इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी के बच्चे भी लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, मिलने का मांगा समय

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यह योजना (Scholarship) दलित वर्ग के बच्चों के लिए निर्धारित है। पढ़ाई और पढ़ाई के बाद नौकरी की तैयारी के लिए उनके आने वाले खर्च को दिल्ली सरकार (Delhi government) उठाएगी। इसके तहत दलित वर्ग के बच्चे विदेश में जाकर स्कॉलरशिप (Scholarship) के तहत पढ़ाई कर सकेंगे।

उन्होंने (Arvind Kejriwal) यह भी साफ किया कि इस योजना में दलित वर्ग से आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चे भी लाभ उठा सकेंगे। उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है, उसके जवाब में बाबा साहेब के सम्मान में दलित वर्ग के लिए हम यह योजना लेकर आए हैं।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्कॉलरशिप (Scholarship) लॉन्च करते हुए कहा कि तीन दिन पहले अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे। उन्होंने आगे कहा, ”आज मैं डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं। इस स्कॉलरशिप के तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले बस उसका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।”

Tag: #nextindiatimes #Scholarship #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button