नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई (CBI) हिरासत में भेज दिया था। आज सीएम की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सीबीआई (CBI) रिमांड आज खत्म हो रही है।
यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल, बोलीं- ‘ये इमरजेंसी है’
आपको बता दें इससे पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई (CBI) ने कोर्ट से केजरीवाल को पांच दिनों तक के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तीन दिनों के लिए सीबीआई (CBI) की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) शनिवार को देश भर में भाजपा कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके तहत आप के कार्यकर्ता (AAP workers) भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत 22 राज्यों में भाजपा मुख्यालय (BJP headquarters) पर आप कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
वहीं इससे पहले शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी। जिसके बाद ईडी ने निचली अदालत के इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी। सीबीआई (CBI) ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली में जब कोरोना महामारी अपनी चरम पर थी और लोग मर रहे थे, तब साउध लॉबी के सदस्य शराब नीति तैयार करने के लिए दिल्ली आए थे। उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर ही बुलाया गया था।
Tag: #nextindiatimes #CBI #ArvindKejriwal