25.5 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

केजरीवाल ने AAP पार्षदों से की खास अपील, सुनाई तिहाड़ की आपबीती

नई दिल्ली। अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को अपने सभी निगम पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने निगम पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे 2 जून को वापस जेल जाना होगा। अगर आप लोग 4 जून को इंडिया गठबंधन (India Alliance) की सरकार बनाएंगे तो मैं 5 जून को ही बाहर आऊंगा।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर जानें क्या-क्या है शामिल

आगे उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि भाजपा (BJP) के लोगों ने यह सोचकर मुझे जेल भेजा था कि इससे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता टूट जाएंगे। दिल्ली और एमसीडी में सरकार गिरा देंगे। उनकी कोशिशें नाकाम रहीं और इस वजह से हमारी पार्टी और भी एकजुट होकर लड़ेगी। ‘आप’ सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार और विचार है, जिसे तोड़ना असंभव है।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि मुझे मेरी पत्नी से मिलने से रोका गया। मुझे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से ऐसे मिलवाया गया जैसे हम अपराधी हों। मेरे सेल में दो सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे थे, जिन पर 13 अधिकारी लगातार नजर रखते थे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी मेरी तरफ देख रहे थे।

उन्होंने (Arvind Kejriwal) आगे कहा कि जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो मैं मानसिक रूप से तैयार था कि मुझे 6 महीने जेल में रहना होगा। लेकिन ईश्वर की कृपा से आज मैं आप सबके बीच हूं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन महीने पहले तक बीजेपी को 400 सीटें मिलने की बात हो रही थी, आज स्थिति बदल गई है। अब उनके 250 पार करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जेल के अंदर मुझे अपमानित करके और मेरी दवा बंद करके मुझे तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने मेरा इंसुलिन बंद कर दिया। लेकिन, जब आपने आवाज उठाई तभी मुझे इंसुलिन दिया गया।’

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AAP #delhi

RELATED ARTICLE

close button