28.1 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

जेल से बाहर आते ही एक्शन में केजरीवाल, दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ 11 मई को दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो में शामिल होंगे। कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल को लेने तिहाड़ पहुंची सुनीता केजरीवाल, इतने बजे होगी रिहाई

शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का यह पहला रोड शो (road show) होगा। मुख्यमंत्री जेल परिसर से रात लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘दक्षिणी दिल्ली में रोड शो (road show) होगा। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो में हिस्सा लूंगा।’ ‘आप’ (AAP) ने दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 50 दिनों की हिरासत के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने पर भगवान हनुमान को प्रणाम किया और अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा। इधर आप नेताओं ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दी गई अंतरिम राहत ‘आप’ और ‘इंडिया’ गठबंधन, दोनों के अभियान के लिए ‘बाजी पलटने वाली’ होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) आगामी हफ्तों में महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है।

इसी सिलसिले में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार को दक्षिणी दिल्ली में रोड से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी रोड शो में शामिल होंगे। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा…सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं।’ उन्होंने लोगों से भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने की अपील की।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #roadshow #BhagwantMann

RELATED ARTICLE

close button